उप्र : तंत्र क्रिया कर रहे तांत्रिक की धारदार हथियार से हत्या
- उप्र : तंत्र क्रिया कर रहे तांत्रिक की धारदार हथियार से हत्या
इटावा, 21 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात तंत्र क्रिया कर रहे एक तांत्रिक की कथित रूप से धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिए जाने की घटना सामने आई है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को कहा, बकेवर थाना क्षेत्र के कुड़रिया गांव में गुरुवार की रात तंत्र क्रिया के दौरान तांत्रिक हरगोविंद सिंह (46) की सुघर सिंह के घर में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।
उन्होंने कहा, सुघर सिंह की बेटी की अक्सर तबियत खराब रहती है। हरगोविंद ने तंत्र क्रिया से उसे ठीक करने का दावा किया था। इसी सिलसिले में गुरुवार की रात वह तंत्र क्रिया के लिए सुघर सिंह के घर गया, जहां उसकी हत्या कर दी गई।
एएसपी ने कहा, सुघर सिंह अपने परिवार सहित लापता है, शव घर के ही अंदर पाया गया है और वहां तंत्र क्रिया में इस्तेमाल की गयी सामग्री पाई गई है। इसके अलावा वहां मुर्गे व बकरे की बलि भी दी गई है।
उन्होंने कहा, प्रथम दृष्टतया ऐसा प्रतीत होता है कि तंत्र क्रिया के दौरान सुघर सिंह और तांत्रिक के बीच विवाद हुआ होगा, इसके बाद उसकी हत्या की गई है।
उन्होंने कहा, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सुघर सिंह की तलाश की जा रही है।
Created On :   21 Feb 2020 9:00 PM IST