गरीबों को घर दिलाने तेदेपा ने विधानसभा तक निकाला मार्च

TDP marches till assembly to provide house to poor
गरीबों को घर दिलाने तेदेपा ने विधानसभा तक निकाला मार्च
गरीबों को घर दिलाने तेदेपा ने विधानसभा तक निकाला मार्च
हाईलाइट
  • गरीबों को घर दिलाने तेदेपा ने विधानसभा तक निकाला मार्च

अमरावती, 1 दिसंबर (आईएएनएस) तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा तक एक विरोध मार्च निकाला। मार्च में मांग की गई कि वाईएसआरसीपी के नेतृत्व वाली सरकार आंध्र प्रदेश के टिडको (टॉउनशिप एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कॉर्पोरेशन) के घरों को तत्काल गरीब परिवारों को सौंपे।

तेदेपा के विधायकों और एमएलसी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विरोध में मार्च निकालते हुए नारे लगाए। इस दौरान कई विधायकों ने हाथों में तख्तियां ली हुई थीं।

विपक्षी तेदेपा विधायकों के अनुसार, टिडको मकानों का निर्माण पिछली तेदेपा सरकार के शासनकाल में पूरा हुआ था और जगन मोहन रेड्डी सरकार उन्हें राजनीतिक कारणों से आवंटित नहीं कर रही है।

टीडीपी नेताओं ने घरों को आवंटित किए जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने को लेकर प्रतिबद्धता जताई।

तेदेपा के महासचिव नारा लोकेश ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री वाई.एस.जगन मोहन रेड्डी ने कहा था कि सभी घरों को राज्य चुनाव से पहले मुफ्त में आवंटित किया जाएगा, लेकिन वह अपने वादे पर खरा नहीं उतर पाए।

आरएचए/एएनएम

Created On :   1 Dec 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story