कानपुर में नायब तहसीलदार ने मांगा पानी, चपरासी ने पिलाया तेजाब

tehsildar asked for water clerk served him acid to drink in kanpur
कानपुर में नायब तहसीलदार ने मांगा पानी, चपरासी ने पिलाया तेजाब
कानपुर में नायब तहसीलदार ने मांगा पानी, चपरासी ने पिलाया तेजाब

डिजिटल डेस्क, कन्नौज। कानपुर के कन्नौज में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां नायब तहसीलदार ने कार्यालय में चपरासी से पानी मांगा तो उसने पानी की जहग धोखे से तेजाब डालकर दे दिया। तेजाब पीते ही तहसीलदार की हालत बिगड़ गई और उसे आनन- फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि कन्नौज के डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए इलाज के लिए कानपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया है।

मंगलवार को तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के समापन होने के बाद नायब तहसीलदार राम करन वर्मा अपने कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने चपरासी से पीने के लिए पानी मांगा। कार्यालय की अलमारी में पानी व तेजाब की बोतल एक साथ रखी थी। चपरासी ने पानी की बजाए तेजाब गिलास में डालकर दे दिया। जैसे ही नायब तहसीलदार ने मुंह में तेजाब डाला इसे पहले वो कुछ समझते इतने में कुछ बूंदें अंदर तक चली गईं। जिसके बाद उनको उलटी कराई गई। इस बीच हालत बिगड़ने पर कर्मचारियों ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। यहां पर उनकी हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया। 

उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर, सदर सीओ लक्ष्मीकांत गौतम, कोतवाली प्रभारी अमर पाल समेत अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने बताया कि चपरासी को पुलिस हिरासत में रखा गया है। मामले की जांच के बाद दोषी मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

Created On :   20 Sept 2017 10:47 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story