कर्नाटक: तेजस्वी ने नीतीश से पूछा-लोकतंत्र की माफियागिरी में आप किसके पक्ष में थे?
डिजिटल डेस्क, पटना। कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार गिरने के बाद एक और जहां सभी विपक्षी दल बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। वहीं केन्द्र में बीजेपी की सहयोगी दलों पर भी अब विपक्षी पार्टियां तंज कस रही है। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मामले में सीएम नीतीश कुमार को घेरा है। उन्होंने नीतीश से पूछा है कि जब कर्नाटक में बीजेपी अन्य दलों के विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगी हुई थी, तो आप चुप क्यों थे और आपकी ये चुप्पी किसके पक्ष में थी?
तेजस्वी ने ट्वीट कर पूछा, "नीतीश चाचा जी, लोकतंत्र की माफ़ियागिरी में आपकी चुप्पी आपके परम सहयोगी दल के पक्ष में थी या विपक्ष में! आप नहीं बताईयेगा लेकिन बिहार का आवाम समझ गया है आपकी चुप्पी में आपका पूर्ण समर्थन भाजपाई तानाशाही और लूटतंत्र के साथ था।"
नीतीश चाचा जी, लोकतंत्र की माफ़ियागिरी में आपकी चुप्पी आपके परम सहयोगी दल के पक्ष में थी या विपक्ष में!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 19, 2018
आप नहीं बताईयेगा लेकिन बिहार का आवाम समझ गया है आपकी चुप्पी में आपका पूर्ण समर्थन भाजपाई तानाशाही और लूटतंत्र के साथ था।
एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने कर्नाटक में विधायकों के खरीद-फरोख्त से जुड़े टेप का जिक्र करते हुए लिखा, "नैतिकता का राग अलापने वाले चाचा जी, विधायकों से मोलभाव करते, लोकतंत्र की माफियाओं द्वारा बोली लगाते येदियुरप्पा व उनके जमात के टेप से तो आप अवगत हो गए होंगे? लोकतंत्र को बेचने वाली सहयोगी BJP के भ्रष्टाचार पर बोलने के लिए आपकी अंतरात्मा धिक्कार नहीं रही, क्या? बोलिए तो सही!"
नैतिकता का राग अलापने वाले चाचा जी,
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 19, 2018
विधायकों से मोलभाव करते, लोकतंत्र की माफियाओं द्वारा बोली लगाते येदियुरप्पा व उनके जमात के टेप से तो आप अवगत हो गए होंगे? लोकतंत्र को बेचने वाली सहयोगी BJP के भ्रष्टाचार पर बोलने के लिए आपकी अंतरात्मा धिक्कार नहीं रही, क्या? बोलिए तो सही!
Created On :   20 May 2018 12:18 AM IST