कैबिनेट बैठक के बाद बोले तेजस्वी, मूंछ भी नहीं आई थी तब घोटाला करेंगे क्या ?

डिजिटल डेस्क,पटना। बिहार महागठबंधन के भविष्य पर उठ रहे सवालों के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में अपनी कैबिनेट की बैठक बुलाई। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। घोटाले में अपना नाम आने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोग लालू प्रसाद के बाद अब 28 साल के नौजवान से भी डर रहे हैं। मेरे खिलाफ FIR सिर्फ बीजेपी, अमित शाह और पीएम की राजनीतिक साजिश है।
तेजस्वी ने कहा कि मेरे किसी भी विभाग में कोई करप्शन नहीं है और पहले दिन से ही हमारी नीति रही है कि करप्शन न हो। जिस दिन मैंने ऑफिस ज्वाइन किया, उसी दिन कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी। डिप्टी सीएम के रहते आप मेरा कार्यकाल देखें। कोई उंगली नहीं उठा सकता कि कोई गलत काम किया है।
उन्होंने कहा कि मैंने सबके लिये काम किया। धर्म जाति देखे बगैर किया काम। पथ निर्माण मंत्री रहते सबसे ज्यादा सड़क बनवाईं। कम उम्र में जो काम किया वो मिसाल है। हमने गरीबों की बात की, किसानों की बात की तो सजा दी जा रही है। मेहनत से तरक्की की बात की तो षडयंत्र रचा जा रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि 'मंत्री बनने के बाद तो हमने कुछ गलत किया नहीं और जिस वक्त घोटाले की बात कही जा रही है, उस वक्त मैं महज 13-14 साल का था। बताइये 13-14 साल का कोई लड़का क्या घोटाला करेगा?'
Created On :   12 July 2017 1:17 PM IST