तेलंगाना : बैंक ने जन धन खातों में गलत तरीके से जमा 16 करोड़ वापस मंगवाए
हैदराबाद, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। तेलंगाना ग्रामीण बैंक (टीजीबी) ने लॉकडाउन के मद्देनजर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत राशि गलत तरीके से जमा करने के बाद तीन लाख से अधिक खातों से 16 करोड़ रुपये वापस मंगवाए हैं।
बैंक अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि इन खातों से लगभग पूरी राशि वापस कर ली गई है।
पीएमजीकेवाई के तहत, गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत प्रत्येक खातों में 500 रुपये नकद हस्तांतरित किए जाने थे।
केंद्र ने घोषणा की थी कि प्रत्येक लाभार्थी को तीन महीने तक 500 रुपये मिलेंगे। पहली किस्त अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी की गई।
टीजीबी ने इस महीने की शुरुआत में लगभग नौ लाख पीएमजेडीवाई खातों में नकदी जमा की। हालांकि, बाद में यह पाया लगा कि अगस्त 2014 में पीएमजेडीवाई के लॉन्च होने से पहले तीन लाख से अधिक खाते खोले गए थे, जो इस योजना के तहत अयोग्य हैं।
अधिकारियों ने कहा कि भ्रम इसलिए हुआ, क्योंकि इन तीन लाख खातों को सभी मूल बैंक खातों को पीएमजेडीवाई खातों के रूप में वगीर्कृत करने के लिए वित्तीय सेवा विभाग के एक निर्णय के अनुसार पीएमजेडीवाई खातों में परिवर्तित कर दिया गया था।
हालांकि, केवल वही महिलाएं पात्र हैं, जिन्होंने योजना के शुभारंभ के बाद पीएमजेवाईडी खुलवाए हैं।
Created On :   29 April 2020 8:30 PM IST