उप्र में दस भाषा प्रयोगशालाओं की होगी स्थापना

Ten language laboratories will be established in Uttar Pradesh
उप्र में दस भाषा प्रयोगशालाओं की होगी स्थापना
उप्र में दस भाषा प्रयोगशालाओं की होगी स्थापना
हाईलाइट
  • उप्र में दस भाषा प्रयोगशालाओं की होगी स्थापना

लखनऊ, 8 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दस पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लैंग्वेज लैब बनाने का निर्णय लिया है।

सरकार की तरफ से इसके लिए 1.75 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी गई है, जिसमें से हर लैब के लिए 17.5 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

इस पहल से विद्यार्थियों के कम्युनिकेशन स्किल में सुधार होगी, भाषाओं के प्रति बेहतर समझ पैदा होगी, ताकि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में वे अपना प्रदर्शन ेहतर ढंग से कर सके।

सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से विशेष तौर पर छात्राओं को नौकरी हासिल करने में मदद मिलेगी।

एक विशेष केंद्रीय सहायता अनुसूचित जाति उप-योजना के तहत इससे वे विद्यार्थी लाभान्वित होंगे, जो इटावा में राजकीय पॉलिटेकि्न क, अमेठी में संजय गांधी पॉलिटेकि्न क, कानपुर देहात, कौशाम्बी, श्रावस्ती, शामली, कुशीनगर, संत कबीर नगर के अलावा आजमगढ़ में सावित्री बाई फुले राजकीय पॉलिटेकि्न क और काशगंज में स्थित एमएमआईटी लैब में अध्यनरत होंगे।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   8 Nov 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story