पुलवामा में पुलिस लाइन पर आतंकी हमला, 8 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को आतंकियों ने जिला पुलिस लाइन पर हमला कर दिया। हमला सुबह करीब 4:30 बजे हुआ। इस हमले में सुरक्षाबल के 8 जवान शहीद हो गए हैं। साथ ही 5 जवानों के जख्मी होने की खबर है। सुरक्षाबलों ने यहां 2 आतंकियों को भी मार गिराया है। शहीद होने वाले जवानों में 3 जवान सीआरपीएफ और 5 जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के हैं।
फिलहाल आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी जारी है। मारे गए आतंकियों की बॉडी भी बरामद कर ली गई है। मौके से 36 परिवारों के घर भी खाली करवा दिए गए हैं। वहीं खबर है कि जैश-ए-मोहम्मद ने इस फिदायीन हमले की जिम्मेदारी ली है।
मिली जानकारी के अनुसार, हमले से पहले दो या तीन संदिग्धों को पुलिस लाइन इलाके में देखा गया था। जिसके बाद मौका मिलते ही अचानक उन्होंने CRPF जवानों और पुलिसकर्मियों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मजबूती से हमले का जवाब देते हुए उन्हें बाहर निकालने के लिए बड़े स्तर पर ऑपरेशन शुरू किया। यहां अभी भी एक आतंकी के छुपे होने की सूचना है। इलाके में बड़े पैमाने पर CRPF और पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।
Created On :   26 Aug 2017 9:32 AM IST