- एक जवान शहीद
- दो आतंकी भी मारे गए।
डिजिटल डेस्क, बांदीपोरा। जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए, वहीं एक जवान भी शहीद हो गया। ये मुठभेड़ बांदीपोरा के पनार फॉरेस्ट एरिया में हुई। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
#Visuals Jammu Kashmir: One army personnel dead and two terrorists killed during an ongoing operation in Bandipora"s Panar forest area. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/cYByGzFn6X
— ANI (@ANI) June 14, 2018
दरअसल जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षा बल को सूचना मिली थी कि जंगल में आतंकी गतिविधियां दिखाई दे रही हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने जब सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को कड़ा जवाब दिया। वहीं मुठभेड़ की सूचना मिलते सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टीम भी मौके पर भेजी गई।
एक जवान शहीद, दो आतंकी ढेर
इस पूरी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। जबकि एक जवान भी शहीद हो गया। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। पनार वन क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक पनार के जंगलों में सुरक्षाबल पिछले कई दिनों से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
#Visuals from Government Medical College Jammu: One Assistant Commandant, one Sub-Inspector and two soldiers of Border Security Force (BSF) lost their lives in ceasefire violation by Pakistan in Chambliyal sector of Samba. Three BSF jawans have been injured #JammuAndKashmir pic.twitter.com/RDUx8QxvjJ
— ANI (@ANI) June 13, 2018
सीजफायर उल्लंघन में शहीद हुए थे चार जवान
इससे पहले बुधवार सुबह पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया था। जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर की चमलियाल पोस्ट पर सीमा पार से फायरिंग की गई थी, जिसमें चार जवान शहीद हो गए थे। वहीं बीएसएफ के तीन जवान घायल हुए थे। पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से की गई गोलाबारी में बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट जतिंदर सिंह, असिस्टेंट सब- इंस्पेक्टर राम निवास और एक जवान हंसराज शहीद हुए। एक जवान इलाज के दौरान शहीद हो गया था।
Created On :   14 Jun 2018 8:19 AM IST