हज 2021 को लेकर आवेदन प्रक्रिया होगी जल्द शुरू होगी

The application process for Haj 2021 will start soon
हज 2021 को लेकर आवेदन प्रक्रिया होगी जल्द शुरू होगी
हज 2021 को लेकर आवेदन प्रक्रिया होगी जल्द शुरू होगी
हाईलाइट
  • हज 2021 को लेकर आवेदन प्रक्रिया होगी जल्द शुरू होगी

नई दिल्ली, 26 सितंबर (आईएएनएस)। हज यात्रा पर हर साल भारत से जाने वाले श्रद्धालु इस साल कोरोना वायरस की वजह से नहीं जा सके थे। केंद्र सरकार 2021 में होने वाली हज यात्रा को लेकर तैयारियां कर रही है। वहीं हज 2021 को लेकर सऊदी अरब की तरफ से गाइडलान्स का इंतजार भी किया जा रहा है। इसको लेकर भारत और सऊदी अरब की अन्य एजेंसियां आपसी संपर्क बनाए हुई हैं।

अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, हम अक्टूबर-नवंबर से हज 2021 के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। वहीं हम हज 2021 को लेकर सऊदी अरब की तरफ से दिशानिर्देश जारी होने का भी इंतजार करे रहे हैं।

हज कमिटी ऑफ इंडिया के सीईओ मकसूद अहमद खान ने बताया, हज को लेकर मुंबई में आज मीटिंग हुई, हम अभी सऊदी अरब के दिशानिर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद 19 अक्टूबर को दिल्ली में मीटिंग की जाएगी, जिसमें आगे की प्रकिया के बारे में विचार किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, कोरोना की वजह से हज 2020 पर ना जा पाने वाले 1 लाख 23 हजार लोगों के 2100 करोड़ रुपये बिना किसी कटौती के वापस किए गए, वहीं सऊदी अरब सरकार ने 2018-19 का हज यात्रियों के यातायात का लगभग 100 करोड़ रुपये वापस किए हैं।

हज कमेटी और अन्य एजेंसियां हज 2021 के लिए आवेदन प्राप्त करने और हज से जुड़ी अन्य तैयारियां अक्टूबर और नवंबर से शुरू करेगी। वहीं उम्मीद की जा रही है कि सऊदी सरकार द्वारा हज 2021 के संबंध में आवश्यक गाइडलाइंस भी जल्द जारी होगी। हज 2021 को लेकर भारतीय एजेंसियां सऊदी सरकार से संपर्क-समन्वय कर रही हैं। बता दें कि भारत से औसतन हर साल लगभग दो लाख लोग हज के लिए सऊदी अरब जाते हैं।

एमएसके/एसजीके

Created On :   26 Sept 2020 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story