निगम अमले ने 147 व्यक्तियो विरूद्ध बिना मास्क के बाहर निकले पर लगाया जुर्माना 14 हजार 9 सौ रूपये का लगाया गया जुर्माना
डिजिटल डेस्क, सिंगरौली।सिंगरौली कोरोना संक्रमण से आम जनो के बचाव के लिए पूरे जिले मे जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे सोसल डिस्टेसिंग का पालन करने के साथ साथ मास्क लगाकर ही घर के बाहर निकलने की समझाई दी जा रही है। कितु कुछ व्यक्ति आदतन बाजारो एवं अन्य सर्वजनिक स्थलो पर बिना मास्क के घूमते पाये जाते है ऐसे व्यक्तियो के साथ ही कुछ प्रतिष्ठानो के व्यावसाईयो द्वारा भी नियमो सही ढंग से पालन नही किया जा रहा है एसे व्यक्तियो एवं प्रतिष्ठानो के व्यावसाईयो के विरूद्ध चलानी कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा दिये गये है।जिसके परिपालन मे नगर निगम के आयुक्त आर.पी सिंह के द्वारा निगम अमले की टीम गठित की गई तथा निर्देश दिये दिये गये है कि नगरीय क्षेत्र मे बिना मास्क के बाहर घूमने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध चलानी कार्यवाही की जाय जिसके तहत आज निगम अमले द्वारा बिना मास्क के बाहर निकलने वाले 147 व्यक्तियो के उपर जुर्माना करते हुये 14 हजार 9 सौ रूपये की राशि वशूली गई।इसके साथ ही निगम अमले के द्वरा 150 व्यक्तियो को निःशुल्क मास्क वितरण किया गया तथा समझाईस दी गई की घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाये। बैढ़न जोन मे चलानी कार्यवाही रत्नाकर गजभिये के नेतृत्व मे दल शामिल सदस्यो एन.के सिंह, बीरेन्द्र द्विवेदी, अजय, रामदास तथा जयंत मे एम.एल सिंह प्रभारी अधिकारी के साथ अलोक टीरू, बड़ेलाल, छोटू एवं नवजीवन विहार मे एस.एन द्विवेदी, विजय एवं टीम संम्मलित अन्य कर्मचारियो के द्वारा की गई।
Created On :   17 July 2020 4:43 PM IST