सोपोर के युवक की कथित हिरासत में मौत मामले की होगी मजिस्ट्रेट जांच

The death of Sopores young man in alleged custody will be a magisterial inquiry into the case
सोपोर के युवक की कथित हिरासत में मौत मामले की होगी मजिस्ट्रेट जांच
सोपोर के युवक की कथित हिरासत में मौत मामले की होगी मजिस्ट्रेट जांच
हाईलाइट
  • सोपोर के युवक की कथित हिरासत में मौत मामले की होगी मजिस्ट्रेट जांच

श्रीनगर, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के अधिकारियों ने गुरुवार को सोपोर शहर के युवक की मौत मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। युवक के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत हिरासत में हुई है।

सूत्रों ने कहा कि बारामूला के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने इरफान अहमद डार की मौत की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं, जिसका शव मंगलवार को बरामद हुआ था।

बारामूला के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त को मामले में जांच की जिम्मेदारी दी गई है।

पुलिस ने युवक को आतंकवादियों का ओवरग्राउंड वर्कर(ओजीडब्ल्यू) मानकर हिरासत में लिया था।

पुलिस ने कहा कि जांच के संबंध में उसे चारदाजी गांव ले जाया गया।

पुलिस ने कहा कि इरफान अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।

इरफान का शव उसी रात उस जगह से कुछ दूरी पर बरामद हुआ, जहां पुलिस ने दावा किया था कि वह उसकी हिरासत से भाग गया था।

परिवार ने आरोप लगाया है कि इरफान को पुलिस ने मारा है और उसकी मौत पुलिस की हिरासत में हुई है।

राज्य की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से युवक की मौत की जांच करवाने की अपील की, ताकी दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।

आरएचए/एएनएम

Created On :   17 Sept 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story