जेएनयू में एनसीसी छात्राओं के पहले बैच ने कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया
- जेएनयू में एनसीसी छात्राओं के पहले बैच ने कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया
नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर विवि की राष्ट्रीय केडेट कॉर्प्स (एनसीसी) की छात्रा इकाई के पहले बैच ने रविवार को गणतंत्र दिवस पर कुलपति एम. जगदीश कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
कुलपति ने परेड के बाद कहा, जेएनयू में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एनसीसी कैडेट्स की 15 महिलाओं द्वारा दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर न सिर्फ एक विवि के तौर पर हमारे लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह बाहर भी एकता और अनुशासन का संदेश भेजता है।
उन्होंने कहा, हमें अपने कैडेट्स पर गर्व है और हमें जेएनयू में लड़कों की भी एक एनसीसी इकाई स्थापित होने की उम्मीद है।
पांच जनवरी को परिसर में नकाबपोश भीड़ द्वारा छात्रों और प्रोफेसरों पर हमला करने के बाद परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह को स्थिति सामान्य होने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
Created On :   26 Jan 2020 3:00 PM IST