हैदराबाद के निजाम की अंतिम जीवित संतान का निधन
- हैदराबाद के निजाम की अंतिम जीवित संतान का निधन
हैदराबाद, 28 जुलाई (आईएएनएस)। हैदराबाद रियासत के अंतिम शासक, निजाम मीर उस्मान अली खान की अंतिम जीवित पुत्री साहबजादी बशीरुन्निसां बेगम का यहां मंगलवार को निधन हो गया। वह 93 साल की थीं।
उन्होंने मंगलवार सुबह पुरानी हवेली स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके परिवार में उनकी इकलौती बेटी रशीदुन्निसां हैं।
निजाम के पोते और निजाम फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नवाब नजफ अली खान ने आईएएनएस को बताया, साहबजादी बशीरुन्निसां बेगम साहिबा का निधन परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है। वह हैदराबादी संस्कृति, परंपरा और मूल्यों का प्रतीक थीं।
उन्हें हैदराबाद के पुराने शहर दरगाह हजरत याहिया पाशा में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। अंतिम संस्कार में निजाम के परिवार के कई सदस्य शामिल हुए।
बशीरुन्निसां बेगम का विवाह नवाब काजिम यार जंग से हुआ था, जिन्हें अली पाशा के नाम से जाना जाता था और जिनका 1998 में निधन हो गया।
अपने समय में दुनिया के सबसे अमीर शख्सियत माने जाने वाले मीर उस्मान अली खान का सन् 1967 में निधन हुआ था।
Created On :   28 July 2020 6:01 PM IST