संसद का नया भवन अभी निर्माणाधीन, मौजूदा भवन में ही होगा राष्ट्रपति का अभिभाषण - लोक सभा अध्यक्ष

The new building of Parliament is under construction, the Presidents address will be held in the existing building only - Lok Sabha Speaker
संसद का नया भवन अभी निर्माणाधीन, मौजूदा भवन में ही होगा राष्ट्रपति का अभिभाषण - लोक सभा अध्यक्ष
नई दिल्ली संसद का नया भवन अभी निर्माणाधीन, मौजूदा भवन में ही होगा राष्ट्रपति का अभिभाषण - लोक सभा अध्यक्ष
हाईलाइट
  • 31 जनवरी को होगा राष्ट्रपति का अभिभाषण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगामी बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि संसद का नया भवन अभी निमार्णाधीन है इसलिए बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति का अभिभाषण संसद भवन के वर्तमान यानी मौजूदा भवन में ही होगा।

नए संसद भवन में राष्ट्रपति के अभिभाषण की अटकलों को लेकर स्थिति साफ करते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर कहा, संसद का नया भवन अभी निमार्णाधीन है। बजट सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण संसद के वर्तमान भवन में होगा। बिरला ने यह स्पष्ट कर दिया कि राष्ट्रपति संसद के मौजूदा भवन में ही दोनों सदनों के सदस्यों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।

आपको बता दें कि, इस बार का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है और इसके 6 अप्रैल तक चलने की संभावना है। बजट सत्र के दौरान 14 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक अवकाश रहेगा। परंपरा के मुताबिक,बजट सत्र के पहले दिन 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना अभिभाषण देंगी। एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में बजट पेश करेंगी।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   21 Jan 2023 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story