नदी में तब्दील हुई सड़क और देखते ही देखते बह गई कार

The road transformed into the river and got worse
नदी में तब्दील हुई सड़क और देखते ही देखते बह गई कार
नदी में तब्दील हुई सड़क और देखते ही देखते बह गई कार

डिजिटल डेस्क, उत्तराखंड. मॉनसून आते ही बारिश में आफ़त की ख़बरें भी आने लगी हैं। चम्पावत ज़िले में सभी नदी नाले अपने उफान पर हैं। मंच तामली सड़क से लगकर बह रही गंडक नदी अपने साथ एक कार को भी बहा ले गई।

सड़क से गुजर रहे कार चालक को पता भी नहीं चला कि कब सड़क नदी में तब्दील हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचा लिया गया। कार को अपनी आँखों के सामने बहता देख कर चालक कार के पास जा रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे जान जोखिम में न डालने की हिदायत दी। इसके बाद वह वापस आ गया।

Created On :   6 July 2017 3:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story