फिर हवा में अटकी सांसे, 45 मिनट तक रुका रहा रोप-वे

The rope-way stopped for 45 minutes in Tehri again
फिर हवा में अटकी सांसे, 45 मिनट तक रुका रहा रोप-वे
टिहरी फिर हवा में अटकी सांसे, 45 मिनट तक रुका रहा रोप-वे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड के टिहरी में रविवार को एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुरकंडा देवी मंदिर का रोप-पे खराब होने के कारण 45 मिनट तक लोग हवा में लटके रहे। लेकिन इस दौरान स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय भी एक ट्रॉली में फंस गए थे। जानकारी के मुताबिक, रोप वे पर 70 लोग फंस गए थे, जिसमें सभी को सुरक्षित निकल लिया गया हो। 

हादसे के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विधायक किशोर उपाध्याय फोन पर किसी को घटना की जानकारी देते हुए नजर आ रहे है, जबकि दूसरे वीडियो में वह हादसे में फंसे लोगों से ना घबराने की अपील कर रहे है। जानकारी के मुताबिक, कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण रोप वे अचानक से रुक गई थी। 

पर्यटक सचिव और जिम्मेदार लोगों से करूंगा बात : किशोर उपाध्याय

हादसे में बाल-बाल बच जाने के बाद टिहरी विधायक ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। हादसे को लेकर उन्होंने कहा, "रोप-वे का अचानक से रुक जाना एक गंभीर मामला है। हम किसी की जिंदगी को खतरे में नहीं डाल सकते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "रोप-वे जब शुरू हुई थी तब भी इसमें कुछ दिक्कतें आई थीं। अगर कभी ट्रॉली में कोई हार्ट पेशेंट या ब्लड प्रेशर का मरीज सवार हो तो ऐसी घटना होने पर उसे गहरा सदमा पहुंच सकता है। प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटना आगे न हो। पर्यटन सचिव सहित रोप-वे का संचालन करने वाले और संबंधित आलाधिकारियों से इस मामले पर बात करूंगा।"

Created On :   10 July 2022 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story