एलओसी के पास भारतीय चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से कोई हमला नहीं हुआ : सरकार

There was no attack from Pakistan on Indian posts near LoC: Government
एलओसी के पास भारतीय चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से कोई हमला नहीं हुआ : सरकार
एलओसी के पास भारतीय चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से कोई हमला नहीं हुआ : सरकार
हाईलाइट
  • एलओसी के पास भारतीय चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से कोई हमला नहीं हुआ : सरकार

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सेना की ओर से कोई हमला नहीं किया गया है। रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने शनिवार को संसद में यह जानकारी दी।

मंत्री ने हालांकि कहा कि पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा के पास लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन का सहारा ले रही है।

इस साल एक मार्च से सात सितंबर तक जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम उल्लंघन की 2,453 घटनाएं हुई हैं। इसके अलावा एक मार्च से 31 अगस्त के बीच जम्मू क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से गोलीबारी की 192 घटनाएं हुई हैं।

पिछले छह महीनों में पाकिस्तानी सेना की ओर से सीमा पार से की गई गोलीबारी में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सेना के जवानों पर 10 घातक हमले हुए हैं, जिसमें जवानों को शहादत देनी पड़ी है। वहीं पाकिस्तान की ओर से हताहतों के विवरण का सही पता नहीं लगाया जा सका है।

नाइक ने कहा कि जब-जब ऐसी घटनाएं हुईं, भारतीय सेना ने आतंकियों और पाकिस्तान की सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इसके अलावा उपयुक्त माध्यमों से भारत ने पाकिस्तान के अफसरों के सामने इन मुद्दों पर अपना विरोध भी दर्ज कराया है।

इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अपने समकक्ष पाकिस्तान रेंजर्स के साथ कई स्तरों पर बातचीत करती है।

इसके साथ ही भारत ने सीमा पर स्थिति को सही रखने के लिए कूटनीतिक रूप से भी कोशिशें की हैं।

एकेके/एएनएम

Created On :   19 Sept 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story