बदमाशों ने बंदूक की नोक पर दिया लूट को अंजाम, CCTV में वारदात हुई कैद
डिजिटल डेस्क, गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर के बथवाला गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार बदमाशों ने युवक को अपना निशाना बनाया है। गुरदासपुर में एक पेट्रोल पंप पर हुई इस घटना में तीन बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इन बदमाशों ने यहां काम करने वाले कर्मचारी को अपनी बंदूक से डराकर उससे मोबाइल फोन और कैश छीन लिया और फरार हो गए। यह पूरा मामला पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह घटना 9 मई की बताई जा रही है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
CCTV में वारदात कैद
ये पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो बदमाश एक बाइक पर हैं। एक और बदमाश दूसरी बाइक से यहां पहुचता है। इस फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि तीनों बदमाशों ने कपड़े से अपना मुंह बांध रखा है। नकाबपोश बदमाश बाइक से उतरते हैं और युवक की कनपटी पर बंदूक तान देते हैं।
इनमें से दो बदमाश युवक को पकड़ लेते हैं और उससे पैसे और मोबाइल छीन लेते हैं। एक बदमाश सामने खड़ा होकर देखता है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक बदमाशों से पैसे और कैश लौटाने की अपील करता है, लेकिन फिर तीनों बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर बड़े आराम से बाइक पर बैठकर फरार हो जाते हैं।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है। सीसीटीवी के आधार पर ये मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक ये मामला 9 मई का है। जिस युवक के साथ लूट की यह वारदात हुई वह सिंगला सर्विस स्टेशन पर काम करता है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी हो जाएगी।
Created On :   11 May 2018 10:01 AM IST