यूपी, बिहार, झारखंड, में तूफान का खतरा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Thunderstorm Accompanied With Squall Very Likely At Isolated Places Over Up, wb, Jharkhand
यूपी, बिहार, झारखंड, में तूफान का खतरा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
यूपी, बिहार, झारखंड, में तूफान का खतरा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी-बिहार में तूफान का संकट अब भी बरकरार है। मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी, गंगाटिक पश्चिम बंगाल और झारखंड में आंधी-तूफान आ सकता है। इनके अलावा बिहार, उत्तराखंड, ओडिशा में भी तूफान का खतरा है। बता दें कि सोमवार शाम को आए तूफान में 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसका खासा असर यूपी, बिहार में देखा गया। इस महीने यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई हिस्सों में तूफान से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। 

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान और मध्य प्रदेश में लू और गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। इसके अलावा नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, कोस्टल कर्नाटक, असम, मेघालय में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है। गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत की बात यह है कि दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून केरल और तमिलनाडु पहुंच गया है। केरल में मंगलवार को भारी बारिश दर्ज भी की गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली में भी धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। 


1 जून के लिए चेतावनी
केरल, दक्षिणी कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश।
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड और बिहार में गरज-चमक के साथ बारिश।
पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी। 

इन इलाकों में भीषण गर्मी
इन सबके बीच मौसम विभाग ने कहा है कि कई इलाकों में गर्मी का असर आगे भी जारी रहेगा। इस बीच देश के कई इलाकों में भारी बारिश की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक तटीय कर्नाटक, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कल यानी गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है।

Created On :   30 May 2018 5:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story