किसानों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Tight security arrangements at Delhi-Gurugram border amidst farmers protests
किसानों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
किसानों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
हाईलाइट
  • किसानों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गुरुग्राम, 30 नवंबर (आईएएनएस)। तीन नए किसान बिलों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन का आज पांचवा दिन है। इसी को देखते हुए दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस ने सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर के पास सुरक्षा व्यवस्था और चौकस कर दी है।

दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है और रास्तों पर बैरिकेड लगा दिए है। दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर केंद्रीय बलों समेत भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

इससे एक्सप्रेस वे पर यातायात सेवा प्रभावित हुई है, लेकिन जाम जैसी स्थिति नहीं है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए बॉर्डर क्षेत्रों का जायजा लिया।

बॉर्डर पर तैनात दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, हमें हमारे सीनियर ने संदिग्ध वाहनों पर नजर रखने और राष्ट्रीय राजधानी में किसान समूहों के प्रवेश करने नहीं देने को लेकर नजर रखने को कहा है।

गुरुग्राम पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि इस रूट से किसी भी किसान समूह ने दिल्ली में प्रवेश नहीं किया है।

आरएचए/एएनएम

Created On :   30 Nov 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story