रूस का यूक्रेनी सेना को अल्टीमेटम, जान बचाने के लिए दिया नया विकल्प

India vs china on lac china installed three mobile towers in hot spring of eastern ladakh
रूस का यूक्रेनी सेना को अल्टीमेटम, जान बचाने के लिए दिया नया विकल्प
Live news update 19/04/2022 रूस का यूक्रेनी सेना को अल्टीमेटम, जान बचाने के लिए दिया नया विकल्प

डिजिटल डेस्क, मास्को। रूस ने मंगलवार को यूक्रेन की सेना को नया अल्टीमेटम दिया है। रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से कीव को समझदारी दिखाने और हथियार डालने का आदेश देने के लिए कहा है। ये चेतावनी रूस ने ऐसे समय पर दी है जब यूक्रेन के सैनिकों ने मारियुपोल की घेराबंदी की हुई है। खबर है कि रूसी सेना मारियुपोल में कब्जा जमाने की लड़ाई शुरू कर चुकी है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने ये भी कहा कि यूक्रेन के लड़ाके अगर मारियुपोल से लौटते हैं तो उनकी जान बख्श दी जाएगी। रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम कीव के अधिकारियों से समझदारी दिखाने की उम्मीद करते हैं। साथ ही ये भी कहा गया है कि कीव से निर्देश न मिलने पर सैनिक स्वेच्छा से हथियार डालने का फैसला करते हैं तब भी उनका सम्मान किया जाएगा।
इससे पहले यूक्रेन की सेना ये जानकारी साझा कर चुकी है कि रूसी सेना ने डोनबास में कब्जे के लिए हमले तेज कर दिए हैं. इसके अलावा रूसी सना खारकीव में भी बड़े हमले कर रही है।

धमाकों से दहले काबुल के स्कूल, एक के बाद एक हुए ब्लास्ट में 25 से ज्यादा छात्रों की मौत

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के स्कूल एकाएक धमाकों से दहल उठे हैं। यहां के पश्चिमी हिस्से में एक स्कूल के पास एक के बाद एक तीन धमाके होने की खबर है। पहला धमाका मुमताज एजुकेशन सेंटर के पास हुआ है, दूसरा धमाका अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल के सामने हुआ. ये धमाके उस वक्त हुए जब बच्चे स्कूल से बाहर निकल रहे थे। वहां मौजूद टीचर के मुताबिक धमाकों में 25 से ज्यादा छात्रों की मौत की आशंका है। ये स्कूल राजधानी के दस्त बार्ची इलाके में स्थित है।

इस्लामिक स्टेट पर शक

इन धमाकों के लिए इस्लामिक स्टेट को जिम्मेदार माना जा रहा है। जब से अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा किया है तब से ही इस्लामिक स्टेट एक्टिव हो चुका है। इस्लामिक स्टेट के निशाने पर आमतौर पर शिया आबादी रहती है।
इससे पहले अप्रैल की शुरूआत में ही काबुल में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। जब मस्जिद में दोपहर की नमाज अदा करने आए लोगों पर हथगोला फेंका गया। हथगोला फटने से छह लोग घायल हुए थे। चार अप्रैल को भी यहां ग्रेनेड से हमला हुआ था। हालांकि इन हमलों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली थी।

लद्दाख बॉर्डर पर फिर दिखे चीनी मंसूबे, भारत की निगरानी के लिए लगवा दिए मोबाइल टावर

डिजिटल डेस्क, लद्दाख। लद्दाख की सीमा के पास चीनी हलचल फिर तेज हो गई है। लद्दाख के चुशुल क्षेत्र के पार्षद कोन्चोक स्तान्जिन ने ट्विटर के जरिए इससे जुड़ी जानकारी साझा की है। स्तान्जिन के मुताबिक चीन भारत की सीमा के पास मोबाइल टावर बना रहा है। ये भारत के लिए अच्छी खबर नहीं हो सकती। क्योंकि चीन के लिए इन टॉवर्स के जरिए भारत पर नजर रखना आसान होगा। कोन्चोक ने ये भी कहा कि सीमा पर चीन अपनी हरकतों  से बाज नहीं आ रहा है। पहले वो पैंगोंग झील पर पुल बना चुका है। और, अब हॉट स्प्रिंग में मोबाइल टावर लगवा रहा है। ये चिंता का विषय है। लद्दाख के इस इलाके में भारत के पास सिर्फ एक टावर है जबकि चीन के पास नौ मोबाइल टावर है। इस वजह से भारत में ये इलाका पिछड़ रहा है।

 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बेटे का निधन, कुछ ही दिन पहले ट्विन्स होने की खुशी की थी सोशल मीडिया पर शेयर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बेटे का निधन हो गया है। ये दुख भरी खबर खुद रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। रोनाल्डो ने अपनी पार्टनर जॉर्जिना के साथ एक साझा बयान में ये जानकारी दी कि नवजात बेटे का निधन हो गया है। हालांकि ट्विन्स बच्चे जन्मने की वजह से अभी वो अपनी बेटी के जन्म को आशा और खुशी के रूप में देख रहे हैं।

ट्विन्स बच्चों के जन्म की खुशी से रोनाल्डो और उनकी पार्टनर खासे खुश थे। उन्होंने अक्टूबर माह में ये खुशी अपने फैन्स के साथ  साझा भी की थी।

 

Created On :   19 April 2022 11:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story