Nepal Protest: सस्पेंस खत्म...नेपाल की कमान संभालेंगी सुशीला कार्की, PM मोदी की सामने आई पहली प्रतिक्रिया

- नेपाल को मिली नई सरकार!
- अंतरिम पीएम बनीं सुशीला कुर्की
- पीएम मोदी का पहला रिएक्शन आया सामने
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल की कमान कौन संभालेगा? तख्तापलट के बाद यह सवाल कई लोगों के मन में था जिसके ऊपर से अब पर्दा हट गया है। सुशीला कार्की ने शुक्रवार (12 सितंबर) को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। नेपाल को नई सरकार मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने शनिवार (13 सितंबर) को सोशल मीडिया 'एक्स' पर कार्की को बधाई दी है। चलिए जानते हैं पीएम ने क्या कहा?
पीएम ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर माननीय सुशीला कार्की को हार्दिक बधाई। भारत नेपाल के भाइयों और बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर माननीय श्रीमती सुशीला कार्की को हार्दिक बधाई। भारत नेपाल के भाइयों और बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
नागरिक सामाजिक समूह का आरोप
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, नागरिक सामाजिक समूह ने आरोप लगाया थाकि 'युवा पीढ़ी के आंदोलन के शहीदों के शवों पर, धर्मनिरपेक्षता, संघवाद और समावेशी व्यवस्था को खत्म करने के लिए सैन्य मध्यस्थता की आड़ में राजशाही बहाल करने की एक गंभीर साजिश रची जा रही है। नागरिक समूह ने इस तरह के प्रयास और साजिशों को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया हैं। इस समूह का कहना है कि सरकार-विरोधी आंदोलन का मकसद कभी भी गणतंत्रवाद और धर्मनिरपेक्षता को खत्म करना या पलटना ,साथ ही सेना की असंवैधानिक सक्रियता का विस्तार करना नहीं था।
Created On :   13 Sept 2025 9:47 AM IST