छिंदवाड़ा में टल गई बड़ी रेल दुर्घटना, इस कारण ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक

Train driver pull emergency break and saved rail from big accident
छिंदवाड़ा में टल गई बड़ी रेल दुर्घटना, इस कारण ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक
छिंदवाड़ा में टल गई बड़ी रेल दुर्घटना, इस कारण ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । रेलवे अमले की सावधानी से गुरुवार को दुर्घटना टल गई। ट्रैक पर झूलते रेलवे लाइन इलेक्ट्रिफिकेशन के केबल को देखकर लोको पायलट से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। ट्रैक से केबल हटाया और ट्रेन को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। मामला छिंदवाड़ा-भंडारकुंड रेलवे लाइन पर शिकारपुर के पास 1264(1) किलोमीटर का है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा-भंडारकुंड पैसेंजर करीब करीब डेढ़ घंटे की देरी से सुबह 6.17 बजे छिंदवाड़ा से रवाना हुई। शिकारपुर के पास ट्रैक पर रेलवे लाइन इलेक्ट्रिफिकेशन का वायर झूलता देख ट्रेन को रोका गया। लोको पायलट, असिस्टेंट एवं गार्ड ने ट्रैक से वायर हटाया।  इस दौरान ट्रेन करीब पंद्रह मिनट खड़ी रही। बाद में धीमी गति से ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। लिंगा स्टेशन पहुंचने के बाद रेलवे अमले द्वारा घटना से अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे आरवीएनएल के अमले ने सुधार कार्य प्रारंभ किया। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा से भंडारकुंड के बीच रेलवे लाइन इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही इस रुट पर भी इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें दौड़ाने की तैयारी चल रही है।  
करीब पचास मीटर केबल काटा-
रेल विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि छिंदवाड़ा-भंडारकुंड के बीच रेलवे लाइन इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य चल रहा है। चोरी करने के प्रयास में किसी ने केबल काटा और वहीं पर छोड़कर भाग गए। करीब पचास मीटर केबल काटा गया है।
दोनों बार रोकनी पड़ी पैसेंजर-
छिंदवाड़ा से भंडारकुंड की ओर रवानगी के दौरान पैसेंजर घटना स्थल पर करीब पंद्रह मिनट रुकी रही। भंडारकुंड में वापसी के दौरान भी यहां पर चल रहे सुधार कार्य के चलते टे्रन को करीब 20 मिनट रोका गया। इससे ट्रेन के लेट होने की अवधि बढ़ती गई। पैसेंजर गुरुवार को लगभग डेढ़ घंटे की देरी से सुबह 6.17 बजे छिंदवाड़ा पहुंची थी। सुबह 6.38 बजे भंडारकुंड रवाना होने के बाद ट्रेन दो घंटे से अधिक विलंब से सुबह 10.05 बजे छिंदवाड़ा वापस पहुंची। पातालकोट एक्सप्रेस को निर्धारित समय पर रवाना करने के लिए पैसेंजर को एक घंटे प्लेटफार्म पर रोका गया। सुबह 11.05 बजे पैसेंजर बैतूल के लिए रवाना हुई।

 

Created On :   16 March 2018 1:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story