आज राज्यसभा में पेश हो सकता है 3 तलाक बिल, विपक्ष की मांग...सेलेक्ट कमेटी के पास भेजें
- आप के सांसद ने की 4 संशोधन की सिफारिश
- गुलाम नबी आजाद ने 11 सदस्यों के नाम किए प्रस्तावित
- लोकसभा में पास हो चुका है तीन तलाक बिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में बुधवार को तीन तलाक बिल पेश किया जा सकता है। ये विधेयक लोकसभा में पहले ही पास हो चुका है। विपक्ष बिल को लेकर उच्च सदन में हंगामा कर सकता है। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग की है। संभावना है कि इस प्रस्ताव पर सदन में चर्चा की जा सकती है।
कमेटी बनाने के अनपे प्रस्ताव में आजाद ने विपक्ष के 11 सदस्यों के नाम भी प्रस्तावित किए हैं। इनमें कांग्रेस के आनंद शर्मा, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, सपा के राम गोपाल यादव और राजद के मनोज कुमार झा भी शामिल हैं। विपक्षी दलों ने विधेयक में संसोधन के लिए नोटिस भी दिए हैं। आप से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि उन्होंने विधेयक में 4 संशोधनों की सिफारिश की है। एआईएमपीएलबी (ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड) की महिला विंग ने तीन तलाक विधेयक के महिला विरोधी होने का आरोप लगाया है। विंग की असमा जोहरा ने कहा कि ये विधेयक महिलाओं को सशक्त न बनाकर कई शादियां तोड़ सकता है। जोहरा ने आरोप लगाया कि बिल लाने का मकसद मुस्लिम महिलाओं को मजबूत करना बताया जा रहा है, लेकिन बिल में जो प्रावधान हैं, उनसे ऐसा नहीं लगता है।
Created On :   2 Jan 2019 9:01 AM IST