ट्विन टावर बना सेल्फी प्वाइंट, दूर दूर से लोग टावर को देखने आ रहे

Twin tower became selfie point, people are coming from far and wide to see the tower
ट्विन टावर बना सेल्फी प्वाइंट, दूर दूर से लोग टावर को देखने आ रहे
उत्तर प्रदेश ट्विन टावर बना सेल्फी प्वाइंट, दूर दूर से लोग टावर को देखने आ रहे
हाईलाइट
  • ट्विन टावर की लोग ले रहे हैं सेल्फी

डिजिटल डेस्क, नोएडा। ट्विन टावर 28 तारीख को 2:30 पर गिरा दिया जाएगा। लोगों में इस को गिराने को लेकर उत्सुकता बहुत ज्यादा है। इसीलिए दिल्ली के मयूर विहार, गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक और आसपास के इलाकों से भी लोग यहां पर पहुंचकर इस ट्विन टावर को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। अपने मोबाइल से सेल्फी ले रहे हैं और अपने परिवार और बच्चों को भी ट्विन टावर दिखा रहे हैं।

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक से अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे पी एन तिवारी ने बताया कि इस बिल्डिंग को टीवी में देख कर उत्सुकता बहुत ज्यादा हो गई थी। इसीलिए इसके गिरने से पहले इसके साथ एक सेल्फी लेने यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार की इमारत है। इसे गिरना ही चाहिए ताकि दूसरे बिल्डर्स के लिए एक नजीर पेश हो। वही उनके परिवार के लोगों ने बताया कि उन्हें चिंता है कि आसपास के सोसायटी को कोई नुकसान ना पहुंचे।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 Aug 2022 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story