दिल्ली : होटल में आग से 17 की मौत, बिना परमिशन चलाया जा रहा था रूफ टॉप रेस्टोरेंट, दो अरेस्ट
- दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस के महाप्रबंधक और एक अन्य कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
- पांचवीं मंजिल पर फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट की परमिशन के बिना अनाधिकृत तरीके से रूफ टॉप रेस्टोरेंट चलाया जा रहा था।
- मंगलवार तड़के पांच-मंज़िला इस होटल में भीषण आग लग गई थी जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस के महाप्रबंधक और एक अन्य कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि होटल मालिक शरदेंदू गोयल फरार हो गया है। मंगलवार तड़के पांच-मंज़िला इस होटल में भीषण आग लग गई थी जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में होटल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि होटल की पांचवीं मंजिल पर फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट की परमिशन के बिना अनाधिकृत तरीके से रूफ टॉप रेस्टोरेंट चलाया जा रहा था।
दिल्ली फायर सर्विस डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया कि इस होटल की पांचवी मंजिल को ईंट की दीवार से बंद कर दिया गया था जिसके बाद अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रमाण-पत्र 12 दिसंबर 2014 को होटल को जारी किया गया। 4 दिसंबर 2017 को दोबारा जब डिपार्टमेंट ने निरीक्षण किया तो पाया कि इसमें फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम नहीं है। हालांकि होटल मालिक ने सुरक्षा नियमों को पूरा करने की बात कही जिसके बाद 24 दिसंबर 2017 को इसे गेस्ट हाउस के लिए फिट बताते हुए तीन साल के लिए सर्टिफिकेट दे दिया गया।
Delhi: Karol Bagh Hotel fire incident: Fire safety certificate was granted to hotel Arpit Palace in December 2017. The certificate states that the hotel complied with the fire prevention safety requirements, and building premises fit for the occupancy for a period of 3 yrs pic.twitter.com/9mGuuRpLNt
— ANI (@ANI) February 12, 2019
होटल में लगी आग की शुरुआत तड़के लगभग 3:30 बजे पहली मंजिल से हुई थी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और ये 5वें माले तक फैल गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। आग की चपेट में आने से 17 लोगों की मौत हो गई। ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। जबकि 35 लोग घायल जिनका राम मनोहर लोहिया अस्पताल सहित तीन अन्य अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कई लोगों ने होटल की बिल्डिंग से कूदकर भी अपनी जान बचाई। हालांकि इस प्रयास में वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। सरकार ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए हैं। गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि उन्होंने अग्निशमन विभाग को उन इमारतों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है जो पांच मंजिल या उससे अधिक हैं। अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर उनकी अग्नि सुरक्षा अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगी।
Created On :   13 Feb 2019 12:55 AM IST