दिल्ली में गाली देने पर हत्या, लाश को रस्सी से बांधकर सड़क पर घुमाया

two boys killed 45 year man in dwarka delhi
दिल्ली में गाली देने पर हत्या, लाश को रस्सी से बांधकर सड़क पर घुमाया
दिल्ली में गाली देने पर हत्या, लाश को रस्सी से बांधकर सड़क पर घुमाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक नाबालिग समेत दो लड़कों के साथ मिलकर पहले तो एक 45 साल के शख्स की सिर जमीन पर पटक पटक कर हत्या की और बाद में गले में रस्सी बांधकर चारों और घुमाया। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


24 घंटे में मामले का खुलासा

ये घटना 6 दिसंबर की है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक 15 साल का और दूसरा प्रमोद सिंह 20 साल का है। प्रमोद यूपी के ललितपुर का रहने वाला है और नाबालिग बिहार के नालंदा का। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मृतक मुकेश अपने परिवार के साथ द्वारका नॉर्थ इलाके के ककरौला गांव में रहते थे। परिवार में पत्नी समेत दो बटे और परिवार के अन्य सदस्य हैं।

 

सिर की तोड़ी हड्डियां

एसीपी राजेन्द्र सिंह के मुताबिक मृतक मुकेश को शराब पीने के बाद गाली देने की आदत थी। 6 दिसंबर की रात भी मुकेश ने शराब पी और घर से थोड़ा दूर गांव में बरातघर के पीछे बैठकर लोगों को गालियां देने लगा। इस बीच वहां से आरोपी प्रमोद और नाबालिग गुजरे। आरोप है कि मुकेश ने इन्हें भी गालियां दी। गालियों से नाराज नाबालिग और प्रमोद ने गुस्से में आकर मुकेश का सिर पहले वहां दीवार पर मारा। इसके बाद सड़क पर पटक-पटककर मुकेश को मार डाला। इससे मुकेश के सिर की हड्डियां कई जगह से टूट गईं। इससे भी दोनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। इसके बाद दोनों वहीं बरात घर से कपड़े की रस्सी बनाकर लाए और मुकेश के गले में डालकर उसे घुमाया, जबकि उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी। मुकेश की जीभ भी बाहर निकल गई।

 

सीसीटी फुटेज ने किया खुलासा

पुलिस ने इस वारदात का खुलासा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से किया है। दरअसल हत्या के बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उन्हें इन फुटेज में वारदात की तो कोई तस्वीर नजर नहीं आई, लेकिन उस वक्त उन गलियों से निकलते दो लड़के दिखाई दिए। जांच करते हुए पुलिस उन दोनों तक जा पहुंची। पूछताछ में पूरी सच्चाई सामने आ गई। दोनों आरोपी पानी की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। इनमें से एक विभिन्न मेट्रो स्टेशनों में पानी की बोतलें भी सप्लाई करता था। फिलहाल आरोपियों का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है। 

बतादे कि दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में भी हाल ही में हत्या की एक वारदात सामने आई थी, जिसे एक नाबालिग ने अंजाम दिया था। नाबालिग आरोपी ने अपनी ही मां और बहन को बैट से पीट-पीट कर मार दिया।     

Created On :   10 Dec 2017 10:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story