उप्र : दुबे के एनकाउंटर को लेकर दो गुटों में झड़प, 4 घायल

Two groups clash over UPs Dubey encounter, 4 injured
उप्र : दुबे के एनकाउंटर को लेकर दो गुटों में झड़प, 4 घायल
उप्र : दुबे के एनकाउंटर को लेकर दो गुटों में झड़प, 4 घायल
हाईलाइट
  • उप्र : दुबे के एनकाउंटर को लेकर दो गुटों में झड़प
  • 4 घायल

कानपुर, 12 जुलाई (आईएएनएस)। खूंखार गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर दो समूहों के बीच की बहस ने हिंसक रूप ले लिया। झड़प में चार लोग घायल हुए हैं।

यह विचित्र घटना शनिवार को कानपुर देहात के डेरापुर इलाके में हुई।

पुलिस ने कहा कि दोनों गुट के लोग विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर बहस कर रहे थे।

इस एनकाउंटर को एक समूह सही ठहरा रहा था, जबकि दूसरा इसके विरोध में था। यह बहस इतना आगे बढ़ गई कि बात मारपीट पर आ गई।

दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एएसपी अनूप कुमार ने कहा, हमने इस संबंध में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की जांच जारी है। दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Created On :   12 July 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story