उमर ने सोशल मीडिया पर चल रहे फर्जी आदेशों की सीबीआई जांच की मांग की

Umar demands CBI inquiry into fake orders running on social media
उमर ने सोशल मीडिया पर चल रहे फर्जी आदेशों की सीबीआई जांच की मांग की
उमर ने सोशल मीडिया पर चल रहे फर्जी आदेशों की सीबीआई जांच की मांग की
हाईलाइट
  • उनके बयान पर टिप्पणी करते हुए सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को फर्जी आदेशों के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की
  • सोशल मीडिया में चल रहे आदेशों की खबरों को जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने फर्जी बताया
श्रीनगर, 30 जुलाई (आईएएनएस)। सोशल मीडिया में चल रहे आदेशों की खबरों को जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने फर्जी बताया। उनके बयान पर टिप्पणी करते हुए सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को फर्जी आदेशों के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की।

सोशल मीडिया पर ऐसा प्रसारित किया जा रहा है कि राज्य के संबंध में सरकारी अधिकारियों ने कुछ आदेश दिए हैं। इसके बारे में मलिक ने पत्रकारों से कहा, ये आदेश अवैध हैं और राज्य में सब कुछ ठीक और सामान्य है।

राज्यपाल की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, राज्यपाल ने एक गंभीर विषय उठाया है। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के हस्ताक्षर वाले फर्जी आदेश फैलाए जा रहे हैं। यह कुछ ऐसा नहीं है, जिसके बारे में सिर्फ एक बायन देकर इसे नजरअंदाज कर दिया जाए।

उन्होंने कहा, इन फर्जी आदेशों और यह कहां से आए, इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

--आईएएनएस

Created On :   30 July 2019 7:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story