दिल्ली में बेकाबू बस 7 वाहनों पर चढ़ी, 3 घायल
नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में एक बस ने बुधवार को सात वाहनों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हो गए। घटना अपराह्न् लगभग चार बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-24 (अब 9) पर स्थित अक्षरधाम मंदिर के पास घटी।
पुलिस के अनुसार, टक्कर मारने वाली (ऑरेंज रंग की बस) लो-फ्लोर बस निजामुद्दीन पुल की ओर से अक्षरधाम की ओर आ रही थी। अक्षरधाम मंदिर के करीब पहुंचने पर चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। सबसे पहले बस ने एक आटो को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार और स्कूटी सहित सात वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में थाना पांडव नगर में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हादसे में घायल तीन लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
-- आईएएनएस
Created On :   18 Sept 2019 9:01 PM IST