मलबे के नीचे दबे 80 लोग...दो की मौत, कर्नाटक में गिरी निर्माणाधीन इमारत

मलबे के नीचे दबे 80 लोग...दो की मौत, कर्नाटक में गिरी निर्माणाधीन इमारत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के धारवाड़ में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई है। हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 80 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना धारवाड़ के कुमारेश्वर नगर में हुई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मुख्य सचिव को फौरन बचाव कार्य मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने ट्वीट किया कि धारवाड़ में बिल्डिंग गिरने की जानकारी मिलने पर दुख हुआ, चीफ सेक्रेट्री मौके पर बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंच गए हैं। इसके अलावा विशेष विमान से अतिरिक्त बचाव दल को मौके पर भेजा जा रहा है।

 

 

 

 

Created On :   19 March 2019 6:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story