उन्नाव दुष्कर्म मामला, एम्स में विशेष अदालत शुरू

Unnao rape case, special court started in AIIMS
उन्नाव दुष्कर्म मामला, एम्स में विशेष अदालत शुरू
उन्नाव दुष्कर्म मामला, एम्स में विशेष अदालत शुरू

नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म मामले में प्रस्तावित विशेष अदालत दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के जय प्रकाश नारायण ट्रॉमा सेंटर स्थित सेमीनार हॉल में लग चुकी है। विशेष अदालत में दिल्ली पश्चिम के जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

विशेष अदालत लगने से पहले ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वहां की सुरक्षा के खास इंतजाम कर दिए थे। सीबीआई की टीम मामले से जुड़े तमाम संबंधित दस्तावेजों सहित अदालत शुरू होने से पहले ही सुबह करीब नौ बजे परिसर पहुंच चुकी थी। फिलहाल विशेष अदालत द्वारा पीड़िता के बयान दर्ज किए जाने की कार्यवाही चल रही है।

इस विशेष अदालत को लगाए जाने के संबंध में सीबीआई को सात सितंबर को ही आदेश जारी कर दिए गए थे।

Created On :   11 Sept 2019 1:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story