उप्र : रोडवेज बस-ट्रक टक्कर में 12 यात्री घायल
- उप्र : रोडवेज बस-ट्रक टक्कर में 12 यात्री घायल
बांदा, 8 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र के अतरहट गांव के पास मंगलवार रात एक रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए।
चिल्ला थानाध्यक्ष (एसओ) कन्हैयालाल यादव ने बुधवार को बताया, मंगलवार रात करीब 11 बजे 24 यात्रियों को लेकर एक रोडवेज बस बांदा से गोरखपुर जा रही थी, जिसे अतरहट गांव के पास विपरीत दिशा में आ रहे एक खाली ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए। इनमें बस चालक समेत पांच यात्रियों की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और उसका सहयोगी मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गए, जिनकी तलाश की जा रही है। इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
Created On :   8 Jan 2020 1:00 PM IST