उप्र : एटा में कार सवार 5 लोगों की झुलसने से मौत

UP: 5 people killed in scorching car in Etah
उप्र : एटा में कार सवार 5 लोगों की झुलसने से मौत
उप्र : एटा में कार सवार 5 लोगों की झुलसने से मौत

एटा, 23 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शनिवार को एक कार में भीषण आग लग गई और उसमें सवार पांच लोगों की झुलसकर मौत हो गई।

क्षेत्राधिकारी अजय भदौरिया ने बताया, एटा-अलीगंज मार्ग पर हिम्मतपुर ईंट-भट्टा गांव के समीप सुबह सीमेंट से लदे ट्रक और कार की टक्कर हो गई। ट्रक से टकराते ही कार में आग लग गई, और कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। टक्कर के बाद कार में आग लग गई, और किसी को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया। इस दौरान दंपति की पुत्री वर्षा उछलकर कार से कुछ दूर जा गिरी, जिससे उसकी जान बच गई। उसे इलाज के लिए आगरा ले जाया गया है। पुलिस ने पांचों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

Created On :   23 Nov 2019 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story