उप्र : झगड़े में बुजुर्ग की पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
- उप्र : झगड़े में बुजुर्ग की पीटकर हत्या
- आरोपी गिरफ्तार
चित्रकूट, 28 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के मारकुंडी थाना क्षेत्र के भेड़ा अमचूर निरवा गांव में सोमवार की शाम एक शराबी युवक ने लाठियों से पीट-पीटकर 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया, सोमवार की शाम 70 साल के बुजुर्ग श्यामलाल की बकरी के बच्चे को उसके पड़ोसी युवक अशोक विश्वकर्मा ने शराब के नशे में जमीन पर पटक दिया था। इसी को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। इसी दौरान अशोक ने लाठियों से पीट-पीटकर बुजुर्ग को अधमरा कर दिया। घायल बुजुर्ग को उसके परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे, मगर रास्ते में उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कहा, आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Created On :   28 Jan 2020 7:31 PM IST