सीएम योगी 3 दिन के मॉरीशस दौरे पर, निवेशकों को आकर्षित करना है लक्ष्य

UP Chief Minister Yogi Adityanath leaves on a three-day visit to Mauritius
सीएम योगी 3 दिन के मॉरीशस दौरे पर, निवेशकों को आकर्षित करना है लक्ष्य
सीएम योगी 3 दिन के मॉरीशस दौरे पर, निवेशकों को आकर्षित करना है लक्ष्य

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को तीन दिन के मॉरीशस दौरे के लिए रवाना हो गए। योगी वहां अप्रवासी भारतीयों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करने के मकसद से गए हैं। मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह भी हैं। अपने इस दौरे के दौरान वह प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का मकसद प्रवासी भारतीयों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिये आकर्षित करना और उनके सामने सरकार की योजनाओं को प्रस्तुत करना है।

इस दौरान योगी के साथ मॉरीशस जा रहे सूचना विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश का मूलभूत ढांचा बेहतर है और पुरानी व्यवस्था में परिवर्तन लाए जाने की वजह से स्थितियां निवेश के बिल्कुल अनुकूल बन गई हैं। अवस्थी ने बताया कि सरकार का विचार है कि लखनऊ में उत्तर प्रदेश में अपनी जड़े रखने वाले प्रवासी भारतीयों को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाए। उन्होंने बताया कि यह कार्यकम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के साथ आयोजित होगा, जिसमें प्रवासी भारतीयों को राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय बिजनेस लीडर्स से मुलाकात का मौका मिलेगा।

योगी का मॉरीशस दौरा हाल में अमेरिका की विभिन्न कम्पनियों के 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद हो रहा है। उत्तर प्रदेश पिछले दो वर्षों से प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन कर रहा है। इसका मकसद प्रदेश से प्रवासी भारतीयों को जोड़ना और सूबे के विकास में उनका योगदान प्राप्त करना है। उल्लेखनीय है कि भारत मॉरीशस का सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है और वर्ष 2007 से वह मॉरीशस को सामान तथा सेवाओं का निर्यात कर रहा है।

वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत 30 पायदान उछलकर 100th पोजिशन पर आ गया है। इस कैटेगरी में भारत सबसे ज्यादा सुधार करने वाला देश है। लिस्ट में भारत की पोजीशन पिछले साल 130th थी और उससे पहले 142nd थी।

Created On :   2 Nov 2017 12:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story