उप्र : बालू भरे ट्रक से कुचल कर बुजुर्ग महिला की मौत

UP: Elderly woman dies after being crushed by a sand-loaded truck
उप्र : बालू भरे ट्रक से कुचल कर बुजुर्ग महिला की मौत
उप्र : बालू भरे ट्रक से कुचल कर बुजुर्ग महिला की मौत

बांदा, 23 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पांडादेव गांव में बालू भरे एक ट्रक ने एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।

नरैनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीपक कुमार पांडेय ने बताया, बालू ले जा रहे एक ट्रक ने पांडादेव गांव की बुजुर्ग महिला प्रेम देवी (61) को बस्ती के भीतर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।

उन्होंने बताया, दुर्घटना के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़ कर फरार हो गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

मृत महिला के बेटे राजकुमार ने शनिवार को कहा, यहां से रात भर में करीब 50 ट्रक अवैध खनन की बालू भरकर बस्ती से गुजरते हैं। कई बार शिकायत की गई, मगर कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।

Created On :   23 Nov 2019 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story