- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- UP: fire with 2 children, death of mother and daughter
दैनिक भास्कर हिंदी: हमीरपुर में दो बच्चों के साथ महिला ने लगाई आग, मां-बेटी की मौत, बेटा झुलसा

हाईलाइट
- हमीरपुर के मवई गांव में एक महिला ने बेटा-बेटी के साथ खुद को लगाई आग
- मां-बेटी की मौत, बेटा 40 प्रतिशत तक झुलसा
डिजिटल डेस्क, हमीरपुर। (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक महिला ने पति से नाराज होकर बच्चों के साथ खुद को आग लगा ली। इस घटना में मां-बेटी की मौत हो गई जबकि बेटा झुलस गया। मामला मराठ कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव का है। यहां शनिवार को एक महिला ने कथित रूप से अपने मासूम बेटा-बेटी के साथ खुद को आग लगा ली, जिससे मां-बेटी की मौत हो गई, वहीं बेटा 40 प्रतिशत तक झुलस गया है।
राठ के पुलिस उपाधीक्षक शुभ सूचित ने रविवार को बताया, मवई गांव में देवकी नंदन पाल की पत्नी किरन (25) मायके जाना चाहती थी, लेकिन उसके पति ने मना कर दिया। मायके जाने की जिद के कारण ही उसने शनिवार को अपने सूने घर में कमरे का दरवाजा बंद कर बेटा अंकित (5) और बेटी संगीता (3) के साथ खुद पर केरोसिन तेल डाल कर आग लगा ली। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बेटी संगीता ने इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं 40 फीसदी झुलसे अंकित का इलाज अभी चल रहा है।
उन्होंने बताया, महिला और बच्चों की चीख सुनकर पड़ोसियों ने तीनों को दीवार फांद कर बाहर निकाला। राठ कोतवाली में घटना की सूचना दर्ज कराकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मां-बेटी के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और जांच शुरू कर दी गयी है। देवकी नंदन और किरन की शादी 2014 में हुई थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चंद्रयान -2 ने अंतरिक्ष से भेजी पहली तस्वीर, ISRO ने ट्विटर पर की जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन दिन के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह
दैनिक भास्कर हिंदी: टेक्सास : गोलीबारी में 20 की मौत, 21 वर्षीय संदिग्ध हिरासत में
दैनिक भास्कर हिंदी: अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना