उप्र : 2 कारों से साढ़े पांच लाख रुपये चोरी

Up: Five and a half lakh rupees stolen from 2 cars
उप्र : 2 कारों से साढ़े पांच लाख रुपये चोरी
उप्र : 2 कारों से साढ़े पांच लाख रुपये चोरी

बांदा, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सोमवार को खड़ी दो अलग-अलग कारों से चोरों ने साढ़े पांच लाख रुपये नकदी की चुरा लिए हैं।

शहर कोतवाल दिनेश सिंह ने मंगलवार को बताया कि पहली घटना के तहत सोमवार अपराह्न् करीब चार बजे शहर के रामलीला रोड में राजा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के सामने खड़ी लखनऊ निवासी व्यवसायी रावेंद्र प्रताप सिंह की कार का शीशा तोड़कर अज्ञात चोर उनका बैग चुरा ले गए। बैग में साढ़े चार लाख रुपये नकद होना बताया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

सिंह ने बताया कि आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज के जरिए चोरों का पता लगाया जा रहा है।

दूसरी घटना अतर्रा कस्बे में सोमवार को दोपहर को घटित हुई है। गैस एजेंसी संचालक अवनीश अवस्थी के अनुसार, वह चूड़ी गली के पास कार का पंक्च र पहिया बदल रहे थे तभी कार में रखा उनका बैग चोरी हो गया। बैग में एक लाख रुपये नकद और रिवाल्वर लाइसेंस की कॉपी भरी थी। इसकी प्राथमिकी अतर्रा थाने में दर्ज कराई गई है।

Created On :   24 Dec 2019 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story