उप्र : पत्नी की खुदकुशी वाली जगह पर पति ने भी लगाई फांसी
- उप्र : पत्नी की खुदकुशी वाली जगह पर पति ने भी लगाई फांसी
बांदा, 12 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू कस्बे में गुरुवार को एक युवक ने उसी जगह पर जाकर फांसी लगा ली, जहां एक महीना पहले उसे अपनी पत्नी का शव फंदे से लटका हुआ मिला था।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि गुरुवार को बबेरू कस्बे में पुलिस को सूचना मिली कि होरीलाल (30) नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों से यह सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दस्ते ने होरीलाल का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक ने आत्महत्या क्यों की, यह पता लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि युवक का शव उसी जगह फांसी के फंदे पर लटका मिला है, जिस जगह पर एक महीना पहले, 7 फरवरी को उसकी पत्नी निर्मला (28) का शव फांसी के फंदे पर लटका पाया गया था।
एएसपी ने कहा कि पत्नी की मौत पर मायके पक्ष ने मृत युवक और उसके मां-बाप के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसकी जांच अभी चल रही है।
पाल ने मृत युवक के परिजनों के हवाले से बताया, दहेज हत्या का मामला दर्ज होने के बाद से युवक मानसिक रूप से परेशान रहता था, हो सकता है कि इसी वजह से उसने आत्महत्या की हो।
Created On :   12 March 2020 9:00 PM IST