उप्र : नलकूप में सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या
- उप्र : नलकूप में सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या
चित्रकूट, 9 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के लमियारी गांव में मंगलवार रात अपने नलकूप के पास सो रहे एक किसान की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। परिजनों को घटना की जानकारी बुधवार दोपहर हुई।
राजापुर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गुलाब त्रिपाठी ने गुरुवार को बताया, रोजाना की तरह किसान शिवसागर पांडेय (65) मंगलवार रात अपने नलकूप पर सो रहा था, तभी अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया, किसान के परिजनों को घटना की जानकारी बुधवार को तब हुई, जब परिजन दोपहर उसे खाना लेकर वहां पहुंचे। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमोर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और जांच की जा रही है।
Created On :   9 Jan 2020 2:00 PM IST