उप्र : बार गर्ल्स के साथ वर्दी में नाचने वाला पुलिसकर्मी निलंबित

UP: Policeman dancing in uniform with bar girls suspended
उप्र : बार गर्ल्स के साथ वर्दी में नाचने वाला पुलिसकर्मी निलंबित
उप्र : बार गर्ल्स के साथ वर्दी में नाचने वाला पुलिसकर्मी निलंबित
हाईलाइट
  • उप्र : बार गर्ल्स के साथ वर्दी में नाचने वाला पुलिसकर्मी निलंबित

फतेहपुर, 3 मार्च (आईएएनएस)। फतेहपुर जिले में एक उप निरीक्षक के बार में लड़कियों के साथ वर्दी में नाचने तथा उनपर नोट उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, हुसैनगंज पुलिस थाने के उप निरीक्षक सुरेंद्र पाल को वीडियो में वर्दी पहने हुए ही बार गर्ल्स के साथ नाचते देखा जा रहा है। वीडियो में उसे लड़कियों पर नोट उड़ाते भी देखा जा रहा है।

यह मामला फतेहपुर में शनिवार रात हुए एक कार्यक्रम का है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस अधिकारी के व्यवहार को देखते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, हम वीडियो क्लिप में दिख रहे कांस्टेबलों की भी पहचान कर रहे हैं और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   3 March 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story