उप्र : बाइक को टक्कर मारकर घर में घुसा ट्रक, 3 की मौत

UP: Truck collided with bike and entered the house, 3 killed
उप्र : बाइक को टक्कर मारकर घर में घुसा ट्रक, 3 की मौत
उप्र : बाइक को टक्कर मारकर घर में घुसा ट्रक, 3 की मौत

बांदा, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव में मंगलवार शाम एक अनियंत्रित ट्रक मोटरसाइकिल को कुचलने के बाद घर में घुसकर पलट गया। इस हादसे में एक युवक और दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं।

नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आलोक मिश्रा ने बुधवार को बताया, मंगलवार शाम करीब छह बजे कबरई से गिट्टी भरकर कानपुर जा रहे एक ट्रक ने मवई बुजुर्ग गांव के पास एक मोटरसाइकिल सवार राजेन्द्र विश्वकर्मा (32) और उसकी साली रीना (22) को कुचलने के बाद सड़क किनारे से जा रही महिला सुशीला तिवारी (48) और दो अन्य राहगीरों को टक्कर मार दी और फिर एक घर में घुसकर पलट गया। हादसे में राजेन्द्र, रीना और सुशीला तिवारी की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

सीओ ने बताया, आक्रोशित ग्रामीणों ने तीनों शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, लेकिन बाद में पुलिस अधीक्षक के समझाने पर उन्होंने जाम हटा दिया।

मिश्रा ने बताया, ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

Created On :   18 Dec 2019 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story