उप्र : शाहजहांपुर जेल में विचाराधीन कैदी की मौत

UP: Undertrial prisoner dies in Shahjahanpur jail
उप्र : शाहजहांपुर जेल में विचाराधीन कैदी की मौत
उप्र : शाहजहांपुर जेल में विचाराधीन कैदी की मौत
हाईलाइट
  • उप्र : शाहजहांपुर जेल में विचाराधीन कैदी की मौत

शाहजहांपुर, 24 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्थित कारागार में हत्या के एक मामले में कैद एक कैदी की शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।

कारागार अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया, 21 जून, 2019 से हत्या के एक मामले में बंद विचाराधीन कैदी रामकृष्ण (60) की शुक्रवार सुबह सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह डायबिटीज और हृदय रोग से पीड़ित था। गुरुवार रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया था।

उन्होंने आगे कहा, मृत कैदी कलान थाना क्षेत्र का निवासी था। कैदी की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

वहीं मृत कैदी के परिजनों ने कथित तौर पर कारागार प्रशासन पर कैदी का उत्पीड़न करने और समय से इलाज उपलब्ध न कराने का आरोप लगाया है।

Created On :   24 Jan 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story