रेडियो वाला को लेकर इस कोर्ट से उस कोर्ट चक्कर लगा रही पुलिस

Us deported: police to be present obed radiowala at Mumbai court
रेडियो वाला को लेकर इस कोर्ट से उस कोर्ट चक्कर लगा रही पुलिस
रेडियो वाला को लेकर इस कोर्ट से उस कोर्ट चक्कर लगा रही पुलिस
हाईलाइट
  • अमेरिका से किया था डीपोर्ट
  • रेडियोवाला पर लगा है मकोका
  • विशेष सत्र न्यायालय में किया जाएगा पेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमेरिका से डीपोर्ट कर लाए गए आरोपी ओबेद रेडियोवाला की पुलिस हिरासत गुरुवार को एक दिन और बढ़ा दी गई है। लेकिन उसे किस कोर्ट में पेश किया जाए इसे लेकर दूसरे दिन भी उहापोह जारी रही। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को रेडियोवाला को विशेष सत्र न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिसके बाद ही यह मुद्दा सुलझेगा।

पुलिस ने रेडियोवाला को फिल्मकार महेश भट्ट की हत्या की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया था। बुधवार को मुंबई पुलिस रेडियोवाला को पहले विशेष सत्र न्यायालय में पेशी के लिए ले गई थी, जहां उसके खिलाफ मामले की सुनवाई लंबित है, लेकिन न्यायाधीश ने उसे मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करने को कहा। यहां से उसे एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, लेकिन उसे रिमांड के लिए कहां पेश किया जाए इसे लेकर असमंजस बरकरार था। 
गुरुवार को किला कोर्ट में पेशी के दौरान मजिस्ट्रेट ने उसे सत्र न्यायालय में पेश करने को कहा, 

सरकारी वकील का दावा है कि रेडियोवाला पर मकोका लगा है, लेकिन रेडियोवाला की वकील नाजनीन खत्री ने अदालत को बताया कि 26 अप्रैल 2018 के विशेष सत्र न्यायालय के फैसले के मुताबिक रेडियोवाला को मकोका के आरोप से बरी कर दिया गया है। उन्होंने फैसले की प्रति भी मजिस्ट्रेट के सामने पेश की।

मजिस्ट्रेट कोर्ट ने रेडियोवाला को एक दिन की हिरासत में भेजते हुए उसे सत्र न्यायालय में पेश करने को कहा है। शुक्रवार को उसको सत्र न्यायालय में पेश किया जाएगा जहां पुलिस पूछताछ के लिए उसकी लंबी हिरासत पाने की कोशिश करेगी।

Created On :   5 April 2019 12:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story