- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Use democratic authority judiciously: Chief Minister of Punjab
दैनिक भास्कर हिंदी: विवेकपूर्ण तरीके से करें लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग : पंजाब के मुख्यमंत्री

हाईलाइट
- विवेकपूर्ण तरीके से करें लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग : पंजाब के मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को मतदाताओं से अपील की कि वे अपने सबसे महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग विवेकपूर्ण तरीके से करें और मतदान करने के कर्तव्य का पालन करें।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, दखा, जलालाबाद, मुकेरियां और फगवाड़ा में आज मतदान हो रहे हैं। मैं इन चार विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से उनके सबसे महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग विवेकपूर्ण तरीके से करने और सशक्त तथा समृद्ध पंजाब के लिए मतदान कर कर्तव्य निभाने की अपील करता हूं।
कांग्रेस शासित पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है।
यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस तथा अकाली दल-भाजपा गठबंधन के बीच है।
इसके अलावा आप, बसपा और लोक इंसाफ पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl