उप्र : आशनाई में युवक की गला रेत कर हत्या
चित्रकूट, 18 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के बरगढ़ कस्बे में मंगलवार रात अपनी कथित प्रेमिका के घर गए एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
मऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) इश्तेयाक अहमद ने बुधवार को बताया, बरगढ़ कस्बे में गल्ला मंडी के पास एक महिला के घर से युवक वहीद उर्फ छन्नू (41) का गला रेता हुआ शव सुबह बरामद हुआ है। परिजनों की शिकायत पर महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मृत युवक के परिजनों के हवाले से उन्होंने बताया, महिला और युवक के बीच पिछले कुछ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार रात वह अपनी कथित प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। सुबह गला रेता शव बरामद हुआ है।
सीओ ने बताया, पूछताछ में महिला ने बताया कि रात में वहीद के कुछ साथी भी उसके घर आ गए थे, सभी ने साथ में शराब पी थी। इसके बाद घटना कैसे हुई, वह अनभिज्ञता जता रही है। प्रथम दृष्ट्या जांच में आशनाई के चक्कर में हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। मृत युवक के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच आरंभ कर दी गई है।
-- आईएएनएस
Created On :   18 Sept 2019 8:30 PM IST