उत्तर प्रदेश के लड़के ने प्रधानमंत्री से की बातचीत

Uttar Pradesh boy talks to Prime Minister
उत्तर प्रदेश के लड़के ने प्रधानमंत्री से की बातचीत
उत्तर प्रदेश के लड़के ने प्रधानमंत्री से की बातचीत
हाईलाइट
  • उत्तर प्रदेश के लड़के ने प्रधानमंत्री से की बातचीत

अमरोहा (उप्र), 26 जुलाई (आईएएनएस)। उस्मान सैफी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मन की बात कार्यक्रम में बात करने के बाद नौवें आसमान पर हैं।

उस्मान हीरा इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 12 के छात्र हैं, उन्होंने बोर्ड परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

कार्यक्रम के प्रसारित होने के कुछ घंटों बाद उस्मान ने कहा, अंकों से अधिक, प्रधानमंत्री के साथ मेरी बातचीत थी जिसने मुझे बहुत खुशी दी है। मैं बहुत खुश हूं और मुझे जो महसूस हो रहा है उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।

प्रधानमंत्री ने उन्हें बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बधाई दी और उनसे जीवन में उनकी महत्वाकांक्षाओं के बारे में पूछा।

सैफी ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह सितंबर में आयोजित होने वाले जेईई मेन्स की तैयारी कर रहे हैं और आईआईटी में जाने की कामना करते हैं।

उन्होंने कहा, अपनी इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद, मैं आईएएस अधिकारी बनना चाहता हूं।

अपने शौक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मुझे करेंट अफेयर्स जैसे जीएसटी, डिमोनेटाइजेशन आदि पर लिखना बहुत पसंद है।

प्रधानमंत्री यह जानकर चकित थे कि उस्मान को पढ़ाई के अलावा ऐसे प्रमुख मुद्दों के बारे में भी लिखना पसंद है।

प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आप इन महत्वपूर्ण विषयों के बारे में पढ़ते और लिखते हैं। लिखने से आपको अपनी सोच और सीखने के कौशल को सुधारने में मदद मिलती है।

उस्मान ने प्रधानमंत्री से कहा कि उन्हें गणित में गहरी दिलचस्पी है।

प्रधानमंत्री ने उन्हें ऑनलाइन वैदिक गणित सीखने की सलाह दी।

उस्मान ने स्थानीय संवाददाताओं से कहा, मैं निश्चित रूप से प्रधानमंत्री की सलाह का पालन करूंगा।

Created On :   26 July 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story