यूपी-बिहार उपचुनाव: राहुल गांधी बोले - गैर भाजपाई उम्मीदवार को पसंद कर रहे वोटर

Uttar Pradesh bypoll result reflects voters anger, says Rahul Gandhi
यूपी-बिहार उपचुनाव: राहुल गांधी बोले - गैर भाजपाई उम्मीदवार को पसंद कर रहे वोटर
यूपी-बिहार उपचुनाव: राहुल गांधी बोले - गैर भाजपाई उम्मीदवार को पसंद कर रहे वोटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी और बिहार उपचुनावों के नतीजों से बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में जहां बीजेपी के किले को ध्वस्त कर दिया गया तो वहीं बिहार में  लालू यादव बीजेपी पर भारी पड़ते नजर आए। बीजेपी के खराब पर्फॉर्मेंस के बाद विपक्षियों को निशाना साधने का मौका मिल गया है। बीजेपी की हार से कांग्रेस काफी खुश नजर आ रही है। कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि अब वोटर गैर भाजपाई उम्मीदवार को पसंद कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "आज के उपचुनावों में जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई। नतीजों से स्पष्ट है कि मतदाताओं में भाजपा के प्रति बहुत क्रोध है और वो उस गैर भाजपाई उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे जिसके जीतने की संभावना सबसे ज़्यादा हो। कांग्रेस यूपी में नवनिर्माण के लिए तत्पर है, ये रातों रात नहीं होगा।"

 

 


उधर तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी ने भी इस जीत पर ट्वीट करके कहा है कि यह बीजेपी की हार की शुरुआत है। उन्होंने इस जीत के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायवती और सपा के अखिलेश यादव को जीत की बधाई दी।

 

 



ऐसे रहे उपचुनाव के नतीजे
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर, फूलपुर लोकसभा सीट और बिहार की अररिया लोकसभा सीट, जहानाबाद-भभुआ विधानसभा सीट  पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आए है। 5 बार लगातार सांसद रह चुके सीएम योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप सिंह जीत हासिल की है। वहीं, डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट रही फूलपुर भी बीजेपी बड़े अंतर से हार गई है। बीएसपी ने दोनों सीटों पर अपने कैंडिडेट नहीं उतारे थे और एसपी उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया था। उधर बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट आरजेडी ने जीत ली है, जबकि भभुआ सीट पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है।

Created On :   14 March 2018 6:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story